Uncategorized

कुंडम में करणी सेना के धरना-प्रदर्शन पर विराम : दशहरा चल समारोह में हुई चाकूबाजी की निष्पक्ष जांच करने की मांग, पुलिस ने कहा- सबूत दें, हम बारीकी से जांच करेंगे

 आश्वासन के बाद पुलिस पर जाताया भरोसा

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

जबलपुर, यशभारत। कुंडल में चल समारोह के दौरान हुई चाकूबाजी में आरोपी बनाए गए तीन युवकों में से एक युवक के पक्ष में आज शनिवार दोपहर कुंडम पहुंची करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता थाने का घेराव करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने बैरीकेड्स लगाकर थाने से करीब डेढ़ किमी दूर रोक लिया था। जिसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे। जिसके बाद एडीशनल एसपी संजय अग्रवाल ने प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के जिला अध्यक्ष दीपक सिंग चौहान से बात कर, यह आश्वासन दिया कि उनके द्वारा सौंपे गए सबूतों को बारीकी से एग्जामिंन किया जाएगा। जिसके बाद करणी सेना ने प्रदर्शन को  सुलह करते हुए विराम दिया।

कुंडम में चल समारोह के दौरान हिरन नदी के उद्गम स्थल तालाब में विसर्जन के बीच तीन युवकों ने मिलकर गोपाल कुछवाहा को पेट में चाकू मारा था। उसे उपचार के बाद अधिक खून बहने के कारण जबलपुर रेफर कर दिया गया था, जिसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शिवा ठाकुर निवासी सदाफल , अंशुल विश्वकर्मा निवासी सदाफल और मोहित सोनी निवासी कुंडम के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला कायम कर, फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
पतासाजी के दौरान पुलिस आरोपियों के परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं, कुंडम में प्रदर्शन करने पहुंचे करणी सेना के सैकड़ों कार्यकता घेराव करने निकले थे। उनका आरोप था कि पुलिस ने शिवा ठाकुर को जबरन फंसाया है। जबकि वह बेगुनाह है, उसके खिलाफ पूर्व में भी अनेक फर्जी मामले बनावाए गए है। पुलिस ने कुंडम थाने से करीब डेढ़ किमी पहले गोलू ढाबा के पास करणी सेना को बैरिकेण्ड्स लगाकर रोक लिया था। जिससे आक्रोशित सेना के कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए थे।

ये हैं माँग
प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि विधायक लिखित दे दें कि आरोपी बनाए गए युवक शिवा ठाकुर के परिजनों को पुलिस परेशान नहीं करेगी और मामले की निष्पक्ष जांच होगी। यदि विधायक नंदनी मरावी यहां नहीं आ सकतीं तो एक वीडियो बनाकर पोस्ट कर दें, हम धरना से हट जाएंगे। इस प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल बना रहा। सुरक्षा की दृष्टि से विधायक नंदनी मरावी के आवास के आसपास भी पुलिस बल तैनात था।

50 से अधिक पुलिस बल रहा तैनात
वहीं करणी सेना के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी सहित 50 का पुलिस बल मौके पर तैनात था। इस दौरान एडीशनल एसपी संजय अग्रवाल, डीएसपी अपूर्वा किलेदार, भेड़ाघाट टीआई शफीक खान, कुंडम थाना प्रभारी मरकाम सहित क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने बल मुस्तैद है।

विधायक नंदनी मरावी के आवास की बढ़ाई सुरक्षा
करणी सेना के प्रदर्शन को देखते हुए विधायक नंदनी मरावी के आवास के आसपास पुलिस बल तैनात थौ। इस दौरान लोगों को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा था।

पुलिस ने कहा- जांच के बिन्दु दें, प्रदर्शन ना करें
वहीं करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारियों ने दो टूक कह दिया कि आप जांच के बिन्दु देें, प्रदर्शन ना करें। हम निष्पक्ष जांच करेंगे। करणी सेना का कहना है कि वारदात में आरोपी बनाया गया युवक शिवा ठाकुर वहां मौजूद नहीं था। लिहाजा उसकी गिरफ्तारी तत्काल रोकी जाए। जिसके बाद पुलिस ने आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष होगी। जिसके बाद प्रदर्शन को रोक दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button