कुंडम में एक साथ उठी माँ-बेटे की अर्थी : मां का शव घर में देखकर व्याकुल बेटे ने पी लिया जहर
मां को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल में किया था भर्ती, इलाज के दौरान मौत

जबलपुर, यशभारत। कहते है मां जैसा रिश्ता इस संसार में कोई नहीं। मां के बिना जिंदगी जीना कठिनाईयों से भरा होता है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर कुंडम के सहजपुर में रहने वाले 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। दरअसल पूरा मामला यह है कि युवक की मां कुछ दिन पूर्व बीमारी के चलते नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल में भर्ती हुई थी, जहां सोमवार की रात उसकी मौत हो गयी। मां की मौत की जानकारी जब बेटे को लगी तो वह व्याकुल हो गया और मां का शव घर पहुंचा तो वह यह दृश्य देख नहीं पाया और कमरे में जाकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्गजांच में लेते हुए कायम किया।
कुंडम में मां के प्रति बेटे का प्रेम देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए। सीने में दर्द के बाद परिजनों ने मां को मेडिकल में भर्ती किया था, जहां मां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो वहीं, मां की मौत की खबर जब बेटे को मिली तो उसने भी कीटनाशक पी लिया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में बेटे को विक्टोरिया में भर्ती किया गया, जहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गयी। ओमती पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पवन पटैल उम्र 18 वर्ष निवासी कुंंडम ने घर में ही रखा कीटनाशक पी लिया। जब परिनजों ने उसके मुंह से झाग निकलते हुए देखा तो आवक रह गए।
विक्टोरिया में किया था भर्ती
पुलिस ने बताया कि युवक को बेहोशी की हालत में विक्टोरिया में भर्ती किया गया था। लेकिन तक तब कीटनाशक उसके पूरे शरीर में फैल चुका था। जिसके बाद इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
मां सुशीला को सीने में थी दर्द की शिकायत
जानकारी अनुसार 40 वर्षीय मां सुशीला को कुछ दिनों पूर्व सीने में दर्द था। जिसके बाद स्थानीय डॉक्टर के परामर्श के बाद मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गयी। सुशीला की मौत की खबर परिजनों को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर, पीएम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
शव देखकर हो गया था बेहोश
गमगीन माहौल में मां का शव जैसे ही घर पहुंचा तो दोनों लाडले अतुल और पवन पटैल मां को मृत हालत में देखकर सहन नहीं कर पाए और बेहोश हो गये। कुछ देर बाद पवन पिता कैलाश पटैल उठा और कमरे में जाकर, कीटनाशक पी लिया। यह देखकर वहां हड़कंप मच गया और तत्काल युवक को विक्टोरिया में भर्ती करवाया। लेकिन यहां आते ही युवक ने दम तोड़ दिया।
क्षेत्र में गम का माहौल
एक साथ मां और बेटे की आर्थियां उठते हुए देखकर लोग स्तब्ध है तो वहीं परिजनों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे। एक साथ घर के दो सदस्यों का अचानक घर से चले जाने से क्षेत्र में गम का माहौल है।