बड़ी खबर : किसानों के साथ जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने की अभद्रता :किसान को कार की डिक्की में बंद करते हुए वीडियो में आए नजर, प्रमुख अभियंता ने किया निलंबित
किसानों ने बना लिया था वीडियो

मामला सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाले केवलारी क्षेत्र का है। जहां तिलवारा दाई तट नहर ,संभाग केवलारी में एसडीओ के पद पर पदस्थ, श्रीराम बघेल द्वारा नगर परिषद केवलारी के वार्ड क्रमांक 9 मलारी के किसानों के साथ अभद्रता करने का एक वीडियो आज सामने आया है। जिसमे एसडीओ किसानों के साथ धक्का मुक्की करते हुए साफ-साफ दिख रहे हैं। इतना ही नही वह एक सीधे साधे किसान की कलर पड़कर जबरन अपनी गाड़ी की डिक्की में भरते नजर आ रहे हैं। और वीडियो में देखा जा सकता है कि वह किसान दोनों हाथ जोड़कर उनके समक्ष गिड़गिड़ा रहा है, पर इसके बाद भी एसडीओ अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं। दअरसल बीते दिवस एसडीओ कुछ कर्मचारियों के साथ नहर देखने गए थे। जहां कुछ किसान भी आ गए और उन्होंने जल समस्या से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान एसडीओ को इतना गुस्सा आया कि वह किसानों से अभद्रता करने लगे। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसान ने बना लिया। लेकिन अभी तक बरिष्ट अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया नही दी है। इस मामले में श्रीराम बघेल को फोन करके बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नही दी।
वीडियो सामने आने के बाद जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता विनोद कुमार देवड़ा ने उपयंत्री प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी भीमगढ़ दांयी तट नहर उपसंभाग कमांक-3 कान्हीवाड़ा जिला सिवनी एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी, भीमगढ़ दांयी तट नहर उपसंभाग क्रमांक-5 केवलारी जिला सिवनी श्रीराम बघेल को निलंबित कर दिया है। निलंबन पत्र में उल्लेख किया गया है कि श्रीराम बघेल द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों / दायित्वों का निर्वहन नहीं किये जाने के फलस्वरूप मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, नर्मदापुरम में संबद्ध किया जाता है।
निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता संबद्ध कार्यालय में उपस्थिति दिनांक से देय होगा।