किसानों की आमदनी नहीं दर्द बढ़ गया दोगुना न्याय यात्रा के जरिए कांग्रेस उठा रही आवाज

कटनी,यशभारत। समूचे प्रदेश के किसान कह रहे हैं कि किसानों की आमदनी पर मोदी सरकार वार कर रही है। किसानों से लूट चरम पर है। प्रधानमंत्री का दोगुनी आमदनी का झूठ जनता के सामने आ चुका है। आज आयोजित कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने उक्त आरोप लगाते हुए बताया कि कल 20 सितंबर को गणेश चौक से दोपहर 1 बजे किसान न्याय यात्रा का आयोजन किया जा रहा। देश की मोदी सरकार एवं प्रदेश की मोहन सरकार ने चुनाव में किसानों को समर्थन मूल्य देने का वादा किया था लेकिन अब मुकर गई है। श्री चौहान ने कहा फरवरी 2016 में देश के प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश की बरेली की रैली में कहा कि किसान भाईयों वर्ष 2022 तक मैं आपकी आमदनी दोगुना कर दूंगा। मगर मोदी सरकार के ही नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश के किसानों की औसत आमदनी 27 रूपये प्रतिदिन रह गई है और औसत कर्ज प्रति किसान 74 हजार रूपये हो गया है।
उन्होंने कहा मोदी सरकार के झूठ में कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने भी साथ दिया। अप्रैल 2023 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्रीजी की मौजूदगी में रीवा के पंचायती राज सम्मेलन में यह घोषणा की थी कि मध्यप्रदेश में किसानों की आमदनी दोगुना कर दी गई है। पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश जैन कक्का ने कहा भाजपा ने मध्यप्रदेश का चुनाव जीतने के लिए प्रदेश के किसानों से अपने घोषणा-पत्र में झूठ बोला। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा आज मध्यप्रदेश में सोयाबीन का भाव लगभग 4000 रूपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है। जबकि उसका समर्थन मूल्य 4892 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया हैए जो कि पहले ही अपर्याप्त है। जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रेम बत्रा ने कहा कृषि मंत्रालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि प्राईज सपोर्ट स्कीम के माध्यम से सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जायेगी। मगर सिर्फ कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में मध्यप्रदेश को इस योजना से बाहर रखा गया है। ब्लॉक अध्यक्षगण गुलाम जाफर, आनंद पटेल और कमल पांडे ने कहा नियोजित रूप से सोयाबीन के खाने के तेल की इंपोर्ट ड्यूटी 17.5 प्रतिशत से घटाकर 13.75 प्रतिशत की गई और सोयाबीन क्रूडआईल पर कोई बेसिक कस्टम ड्यूटी नहीं लगती सिर्फ एज्युकेशन और इन्फ्रासेस से 5.5 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार उपरोक्त सभी कारणों की वजह से किसानों की फसलों के लिए समर्थन मूल्य के कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस किसान न्याय यात्रा के जरिए इस मांग को और किसानों के साथ हो रहे अन्याय को मुखरता से उठाएगी। पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट संदीप जयसवाल सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष जार्ज डेविड सचिव रॉबिन पीटर आदि उपस्थित रहे।
