काशी एक्सप्रेस में डकैती की योजना बनाते छह गिरफ्तार कब्जे से देसी कट्टा चाकू एवं अन्य औजार बरामद

जबलपुर यश भारत
बीती रात मुख्य रेलवे स्टेशन के इटारसी एंड के तीसरे पुल पर काशी एक्सप्रेस में डकैती की योजना बनाने वाले 6 बदमाशों को जीआरपी ने अपनी योजना के अनुसार दबोच लिया पकड़े गए सभी बदमाशों के विरुद्ध जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे कर दिया इनके पास है देसी कट्टा एवं दो चाकू से अन्य औजार भी जप्त किए गए पकड़े गए सभी बदमाश उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ एवं फिरोजाबाद के रहने वाले हैं
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल विनायक वर्मा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल प्रतिमा पटेल डीएसपी रविंद्र गौतम थाना प्रभारी सुनील नेमा के मार्गदर्शन में एस आई एल पी कश्यप आर एस शुक्ला मदन महल चौकी प्रभारी राजेश राज प्रधान आरक्षक सुशील सिंह प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा एवं अजय तिवारी सहित अन्य स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही/
इस संबंध में जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 दिनों से मुखबिर खास से यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि इटारसी एंड में शातिर बदमाश संदिग्ध हालत में किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिए रैकी कर रहे हैं मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने शातिर बदमाशों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और बीती रात जीआरपी टीम मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने मौके से भागने का प्रयास किया किंतु है जीआरपी द्वारा फैलाए गए जाल में फस गए जीआरपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ एवं फिरोजाबाद के रहने वाले हैं यह सभी काशी एक्सप्रेस में डकैती डालने की योजना बना रहे थे
पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम अर्जुन यादव विनोद यादव दीपक सिंह चौहान नवनेश यादव एवं सुशांत यादव बताया जीआरपी के अनुसार उन शातिर बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एयर गन दो चाकू एक क्लास एवं वारदात को अंजाम देने के लिए मिर्ची पाउडर जप्त किया गया जीआरपी द्वारा पकड़े गए बदमाशों से अन्य मामले में कड़ाई से पूछताछ करने में लगी हुई है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इन बदमाशों से अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है/