काम की खबर : समस्त राशनकार्ड धारियों को केवायसी कराना अनिवार्य

मंडला lसभी राशन कार्ड धारी को सूचित किया जाता है कि आपका कार्ड में जितने भी सदस्य हैं सभी की केवाईसी होना अनिवार्य है जिन सदस्यों की केवाईसी नहीं होगी अप्रैल माह से उन सदस्यों का राशन नहीं मिलेगा लेकिन निवेदन करता हूं कि इस महीने आप सभी सदस्यों की केवाईसी मेरे संपक्ष दुकान में आकर करवा लीजिए जिसमें आवश्यक दस्तावेज में सभी के आधार कार्ड प्लस राशन कार्ड और सभी लोगों की उपस्थिति जिनके आधार कार्ड आपने लाया हैl
वह अनिवार्य है नहीं तो आने वाले महीने में अगर दिन भी भुगतान को जिनकी केवाईसी हो चुकी है उतने का ही राशन मिलेगा जिनकी नहीं हुई है उनका राशन नहीं मिलेगा इसकी सभी जवाबदारी राशन कार्ड धारी की होगी ना कि विक्रेता की धन्यवाद सभी राशनकार्ड धारी अपनी जबाबदारी समझते हुए ई-केवाईसी का कार्य शीघ्रता से दुकान आकर पूरा करले। शासन की योजना नुसार सभी राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी होना है।