कान्हा lटाइगर रिजर्व में तितलियों की प्रजातियों की पहचान और अध्ययन के लिए लगातार चौथे वर्ष तितली सर्वेक्षण का आयोजन किया गया। यह चार दिवसीय सर्वेक्षण 15 से 18 नवंबर तक कान्हा प्रबंधन और वॉलंटियर्स के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य तितलियों की प्रजातियों की गणना, उनकी विविधता का अध्ययन और जानकारी एकत्र करना था।
इस वर्ष महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सहित नौ राज्यों से कुल 58 वॉलंटियर्स ने भाग लिया, जिनमें 20 छात्र भी शामिल थे। इन सभी ने पार्क की सभी 13 रेंज में तितलियों की प्रजातियों का सर्वेक्षण किया। कान्हा टाइगर रिजर्व के वनकर्मियों ने भी इस सर्वे में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
फील्ड डायरेक्टर बोले- नौ राज्यों से 58 वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया
फील्ड डायरेक्टर रविन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष नौ राज्यों से आए लगभग 58 वॉलंटियर्स ने सर्वेक्षण में हिस्सा लिया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस वर्ष का डेटा अभी प्राप्त नहीं हुआ है। पिछले वर्ष के सर्वेक्षण में कान्हा में तितलियों की लगभग 143 प्रजातियां दर्ज की गई थीं।सर्वेक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों द्वारा देखी गई तितलियों की विस्तृत जानकारी और तस्वीरें एकत्र की गई हैं। इन आंकड़ों के आधार पर जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिससे कान्हा में तितलियों की प्रजातियों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Back to top button