कान्हा टाइगर रिजर्व की नई पहल : वनकर्मियों के 400 परिजन अब कर सकेंगे मुफ्त जंगल सफारी

मण्डला lकान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने फ्रंटलाइन कर्मचारियों के परिवारों के लिए मुफ्त जंगल सफारी की शुरुआत की है। प्रबंधन करीब 400 परिजनों को सफारी का अनुभव कराएगा। यह पहल 29 मई से शुरू हो चुकी है। डिप्टी डायरेक्टर पुनीत गोयल के अनुसार, प्रतिदिन वनकर्मियों के परिजनों को शाम की सफारी के लिए ले जाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य परिवार के सदस्यों को वन्यजीव क्षेत्र से परिचित कराना है।
इससे उन्हें अपने परिजनों के काम का महत्व समझने में मदद मिलेगी। उन्हें समझ आएगा कि उनके परिवार के सदस्य किन विषम परिस्थितियों में काम करते हैं। इससे उनमें अपने परिजनों के प्रति गर्व का भाव जागेगा और उन्हें प्रेरणा भी मिलेगी। कान्हा की विश्व प्रसिद्धि का श्रेय इन्हीं वनकर्मियों को जाता है। ये कर्मी दुर्गम क्षेत्रों में दिन-रात काम करते हैं। इनकी मेहनत से ही यहां बारासिंघा, बाघ, गौर, भालू और सैकड़ों प्रजाति के पशु-पक्षी सुरक्षित हैं। अब तक इन कर्मियों के परिजन ही जंगल सफारी से वंचित रह जाते थे। प्रबंधन ने इस कमी को दूर करने का निर्णय लिया है।