मध्य प्रदेशराज्य

कानून-व्यवस्था ‘बेलगाम’! कांग्रेसियों ने आईजी कार्यालय घेरकर बोला हल्ला

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/शहर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बढ़ते अपराध और पुलिस की कार्यशैली के विरोध में आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कड़ा रुख अपनाया। जिला अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कार्यालय का घेराव कर आक्रामक विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने जुआ, सट्टा, अवैध शराब की बिक्री और बढ़ते महिला उत्पीड़न को तत्काल रोकने की मांग करते हुए आईजी हिमानी खन्ना को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने आईजी को दिए ज्ञापन में स्पष्ट कहा कि जिले की कानून-व्यवस्था पर से जनता का विश्वास उठ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले की सीमाओं के अंतर्गत थाना प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा आवश्यक है, क्योंकि हत्याओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, वहीं लूट, चोरी और महिला उत्पीड़न के मामलों में भी इजाफा हुआ है।

 

पुलिस पर गंभीर आरोप:

 

जाटव ने ज्ञापन में पुलिस की छवि धूमिल होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे स्पा सेंटरों की चर्चाओं से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। थानों के अंतर्गत ही जुआ, सट्टा और अवैध शराब का विक्रय जोरों पर है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों पर प्रताड़ना के मामलों में वृद्धि हुई है, और नशीले पदार्थों की बिक्री युद्ध स्तर पर बढ़ रही है।

जाटव ने मांग की कि “पुलिस जनता के नियंत्रण से बाहर है”। उन्होंने आईजी से खुद मैदान में उतरकर अपने क्षेत्राधिकार के थानों में चल रही अवैध गतिविधियों की जानकारी संग्रह करने और दोषी पुलिसकर्मियों तथा अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

विरोध प्रदर्शन के दौरान, आईजी श्रीमती हिमानी खन्ना ने कांग्रेसजनों से ज्ञापन लिया और उन्हें आश्वस्त किया कि इस संबंध में उपयुक्त एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस आक्रामक विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक सुनील जैन, सुरेंद्र सुहाने, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह (बब्बू) यादव, मुन्ना चौबे, डॉ संदीप सबलोक, जगदीश यादव , अंकलेश्वर दुबे , चक्रेश सिंघई , रामकुमार पचौरी ,प्रदीप गुप्ता ,प्रमिला राजपूत ,एडवोकेट रजनी ठाकुर, सुरेंद्र चौबे ,सिंटू कटारे ,समीर खान ,सागर साहू, पार्षद शिव शंकर गुड्डू यादव ,चेतन कृष्ण पांडे, रोशनी वसीम खान, नीलोफर चमन अंसारी, रिचा सिंह, ताहिर खान, रमाकांत यादव ,पंकज सिंघई, मुकुल रोहित, कमलेश तिवारी, विजय साहू, राहुल चौबे , चक्रेश रोहित, शैलेंद्र तोमर , प्रशांत समैया, अवधेश तोमर, राजेश उपाध्याय , प्रशांत समैया, लक्ष्मी नारायण सोनकिया , हेमराज रजक ,वीरेंद्र राजे , निलेश अहिरवार , दीनदयाल तिवारी, आनंद हैला ,देशराज यादव, एडवोकेट जगदेव सिंह ठाकुर ,जतिन चौक से ,कल्लू पटेल, अरविंद सिंह ठाकुर ,सुनील ठाकुर, दानिश तिवारी, अभिषेक पाठक ,प्रियंक बहेरिया ,प्रियंकर तिवारी, गोपाल प्रजापति , दिनेश पटैरिया ,भैयन पटैल , बृजेंद्र नगरिया, जाहिद ठेकेदार , धर्मेंद्र चौधरी,, साजिद रायन, आदिल राइन, विनीत जैन, अमित चौरसिया, अजय सिंह राजपूत , विनोद रैकवार, सुरेश रैकवार ,बाबू मछंदर, महेश अहिरवार, किरण लता सोनी ,रेखा सोनी, मीरा अहिरवार, कुंजीलाल लड़ियाँ, रेखा अहिरवार, आनंद अहिरवार, पवन जाटव , रितेश रोहित, संजय धानक, अर्चना कनौजिया, चंद्रभान अहिरवार , बंटी कोरी, रामेश्वर यादव अनिल दक्ष अलीम खान शहर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button