जबलपुरदेशमध्य प्रदेश
कानपुर से प्रधानमंत्री मोदी : कानपुर में बक्से भर-भर के नोट मिले, सपा सरकार को घेरा

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंचे। IIT में दीक्षांत समारोह के बाद टिकट खरीदकर मेट्रो की सवारी की। वहां से पीएम निराला नगर पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कानपुरिया अंदाज में लोगों को स्वागत किया। पीएम ने ठग्गू के लड्डू का जिक्र किया। पनकी हनुमान जी को प्रणाम किया। मोदी ने कानपुर के लोगों की हाजिर जवाबी की भी जमकर तारीफ की।
पीयूष जैन के घर रुपए बरामद होने मोदी ने सपा सरकार को घेरा। कहा, ट्रक भर-भर कर नोट मिले हैं, अब ये लोग कह रहे हैं कि वो हमारे नहीं हैं। 2017 से पहले भ्रष्टाचार का जो इत्र पूरे यूपी में छिड़क रखा था, वो फिर बाहर आ गया है। यूपी के लोग सब देख रहे हैं। इसीलिए वो यूपी का विकास करने वालों के साथ हैं।