जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कांग्रेस मीडिया विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मुकेश नायक कल दोपहर 12 बजे पदभार ग्रहण करेंगे

भोपाल यशभारत (पॉलिटिकल डेस्क)/ कांग्रेस के मीडिया विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष व मप्र शासन के पूर्व मंत्री मुकेश नायक कल रविवार 31 मार्च को दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में पदभार ग्रहण करेंगे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त मुख्य प्रवक्ता एवं प्रवक्ता साथियों सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गत दिनों पार्टी के मीडिया विभाग का पुनर्गठन करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर कार्य कर रहे पूर्व मंत्री मुकेश नायक को प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष की कमान सौंपी है। पूर्व में अध्यक्ष का काम देख रहे केके मिश्रा अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार होंगे।

 

इस पुनर्गठन में मीडिया कमेटी को बेहद छोटा करते हुए टीवी चैनलों व प्रिंट मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने वाले कई आक्रामक प्रवक्ताओं की छुट्टी कर दी गई है और नए लोगों को जगह दी गई है।

Related Articles

Back to top button