कलेक्ट्रेट में परिजनों ने किया हंगामा: बालक की मौत हुई ठेकेदार पर सिर्फ एफआईआर, पीएम रिपोर्ट तक नहीं मिली

जबलपुर, यशभारत। कलेक्ट्रेट में मंगलवार की सुबह उस समय हंगामा मच गया जब बेलखेड़ा के ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल निर्माण करा रहे ठेकेदार की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई लेकिन पुलिस ने सिर्फ ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज की उसकी गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई यहीं नहीं बच्चे का पीएम हुआ परंतु रिपोर्ट नहीं दी गई।
हंगामा कर रहे आयुष सिंह ठाकुर ने बताया कि 8 अक्टूबर को बेलखेड़ा शासकीय स्कूल में 13 वर्षीय विक्रंात सिंह की मौत स्कूल का छज्जा गिरने से हो गई थी। ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन काम किए जाने के कारण मासूम की मौत हुई पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की परंतु ठेकेदार को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया। परिजनों ने बताया कि ठेकेदार और संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए एसपी-तहसीलदार को आवेदन किया गया परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कलेक्टर को आवेदन देकर ठेकेदार को गिरफ्तार करने सहित मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग रखी गई।