कलेक्टर ने कहा समय-सीमा पर पूरा करो सड़क निर्माण, गुणवत्ता दिखे ऐसा काम हो
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने आधारताल-महाराजपुर एवं गोहलपुर-अमखेरा मार्ग पर बन रही सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी लगातार शहर के विकास कार्यों का अवलोकन कर रहे है। शहर में सफाई व्यवस्था की परख लेने के बाद कलेक्टर शुक्रवार की सुबह अधारताल क्षेत्र पहुंचे। कलेक्टर ने अधारताल-महाराजपुर, गोहलपुर और अमखेरा की तरफ बन रही सड़क निर्माण की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि यह कार्य समय-सीमा पर हो साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। ऐसा काम हो जिसे सालों साल याद रखा जाए।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने शुक्रवार की सुबह आधारताल-महाराजपुर एवं गोहलपुर-अमखेरा मार्ग पर बन रही सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी की परियोजना के तहत बन रही इन दोनों सड़कों का निर्माण गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं । निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, सीईओ स्माटज़् सिटी निधि सिंह राजपूत एवं कायज़्पालन यंत्री शिवेंद्र सिंह भी मौजूद थे ।
लोगों को आवागमन में परेशानी न हो
कलेक्टर ने सड़क निर्माण एजेंसी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जब तक सड़क निर्माण हो रहा है इस अवधि में मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करने पड़े इसका ध्यान रखा जाए। सड़क से धूल न उड़े इसके प्रबंध किए जाए।