कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने मंडी का किया निरीक्षण : साफ-सफाई दुरुस्त रखने दिए निर्देश, व्यापारियों से कहा- करें सहयोग
जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने आज शनिवार की दोपहर जबलपुर कृषि उपज मंडी परिसर का औचक निरीक्षण किया और साफ-सफाई को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी में फैली गंदगी पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए ऐसे स्थानों पर तत्काल सफाई कराने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने मंड़ी में जानवरों के प्रवेश पर भी रोकथाम लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने किसानों की सुविधा के मदद्ेनजर पेयजल सहित मंडी प्रांगण में सभी जरुरी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। डॉ. इलैयाराजा टी ने इस मौके पर मौजूद व्यापारियों से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि मंडी को व्यवस्थित स्वरुप प्रदान करने व्यापारियों को भी आगे आना होगा। तथा उन्हें आबंटित स्थान से ज्यादा पर किए गए अपने अतिक्रमण शीघ्र हटाने होंगे। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मंडी प्रांगण से खाद वितरण की व्यवस्था का भी जायजा लिया।