कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा की अपील नागरिक उत्साह एवं उमंग से इन त्यौहारों को मनायें साथ ही आपसी सद्भाव और भाईचारे की परंपरा भी कायम रखें

पुलिस अधीक्षक ने कहा उत्साह एवं उमंग के दौरान शांति सद्भाव बना रहे इस बारे में पुलिस की ओर से कोई कसर बाकी नहीं रखी जायेगी और अशांति पैदा करने की कोशिश करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा।
(होली एवं आने वाले सभी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न)
जबलपुर होली, शब-ए-बारात, रामनवमी, अम्बेडकर जयंती, गुड़ी पडवा और रमजान जैसे आने वाले सभी त्यौहारों के मद्देनज़र आज शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में शहर और जिले के सभी निवासियों से इन त्यौहारों को आपसी भाईचारा सद्भाव और उत्साह से मनाने की अपील की गई है।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आने वाले सभी त्यौहारों पर बिजली पानी, सड़क और कानून व्यवस्था से जुडे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विधायक श्री विनय सक्सेना एवं श्री संजय यादव, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, शेर सिंह मीणा एवं सुश्री विमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल, पूर्व मंत्री श्री चन्द्रकुमार भानोट एवं सुश्री कौशल्या गोंटिया, श्री एसके मुद्दीन, मुकेश राठौर, आलोक मिश्रा, शरद काबरा, एम ए रजवी, ताहिर खान, प्यारे साहब, प्रहलाद श्रीवास्तव, रवि गुप्ता, साबिर उस्मानी, शादाब मंसूरी, शरण चौधरी आदि मौजूद थे।
बैठक की शुरूआत में विधायक श्री विनय सक्सेना ने त्यौहारों के दौरान पेयजल एवं विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने विकास कार्यों के चलते क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत करने का सुझाव भी दिया। श्री सक्सेना ने कहा कि आबकारी दुकानों की नीलामी के बाद विवादों से बचने शराब दुकानों को धार्मिक स्थलों के आसपास न शिफ्ट किया जाये। उन्होंने आवश्यक होने पर ही त्यौहारों के दौरान अतिक्रमण हटाने की राय रखी।
विधायक श्री संजय यादव ने होली के त्यौहार के दौरान नर्मदा नदी के घाटों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का सुझाव दिया। उन्होंने त्यौहारों सहित गर्मी के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति की किल्लत न हो इस पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत बताई। श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के अवैध विक्रय पर सख्ती से लगाम लगाई जाये।
बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों ने शहर की बंद पड़ी एलईडी स्ट्रीट लाइटों को चालू कराने की ओर प्रशासन और नगर निगम का ध्यान आकृष्ट किया। सड़कों पर लगी सब्जी की दुकानों और चाय-पान के टपरों को व्यवस्थित करने तथा इन्हें हॉकर जोन में शिफ्ट करने का सुझाव दिया। सदस्यों ने वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर डीजे एवं लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंधों का कडाई से पालन करने की मांग रखी। इसके साथ ही बैठक के माध्यम से होली के त्यौहारों पर होलिका की भोंडी प्रतिमायें न रखने का आग्रह भी होलिका आयोजन समितियों से शांति समिति के सदस्यों ने किया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर तहसीली चौक पर डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर जर्जर सीढ़ी के कारण माल्यार्पण में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने की बात भी बैठक में कही गई।

शांति समिति के सदस्य जिला प्रशासन के ऐंबेसडर
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शांति समिति की बैठक में मिले सभी सुझावों को महत्वपूर्ण बनाते हुये इन पर समुचित कार्यवाही का आवश्वासन सदस्यों को दिया। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को जिला प्रशासन का ऐंबेसडर बनाते हुये कहा कि न केवल उनके सुझावों पर प्रशासन द्वारा समुचित कार्यवाही की जायेगी, बल्कि अब सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में त्यौहारों के दौरान शांति, सद्भाव और कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने का दायित्व भी निभाना होगा।
डॉ. इलैयाराजा ने जिले के सभी नागरिकों को त्यौहारों की अग्रिम बधाई देते हुये कहा कि नागरिक उत्साह एवं उमंग से इन त्यौहारों को मनायें साथ ही आपसी सद्भाव और भाईचारे की परंपरा भी कायम रखें। कलेक्टर ने बैठक के माध्यम से जबलपुर के सभी नागरिकों से शहर को साफ-सुथरा रखने में प्रशासन और नगर निगम का सहभागी बनने का आग्रह किया। उन्होंने सभी दुकानदारों से भी आग्रह किया कि वे दुकानों में निकलने वाला कचरा सड़क पर न फेंके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने शांति समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के सभी जरूरी बंदोबस्त किये जायेंगे। उन्होंने सदस्यों की चिंता से सहमति व्यक्त करते हुये डीजे और लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन कराने की बात कही। श्री बहुगुणा ने कहा कि करीब दो साल की पाबंदियों के बाद अब त्यौहारों को पूरे उत्साह के साथ मनाने का अवसर आया है। लेकिन इस उत्साह एवं उमंग के दौरान शांति सद्भाव बना रहे सभी को इस पर विशेष ध्यान देना होगा। इस बारे में पुलिस की ओर से कोई कसर बाकी नहीं रखी जायेगी और अशांति पैदा करने की कोशिश करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा।
स्वच्छता सर्वे में सहभागी बने शांति समिति के सदस्य
बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने शांति समिति के सदस्यों को त्यौहारों के मद्देनजर नगर निगम की ओर से उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने का आश्वासन दिया। श्री वशिष्ठ ने स्वच्छता सर्वे का उल्लेख करते हुये शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने में शांति समिति के सदस्यों से बढ़चढ़कर सहयोगी बनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य अपने क्षेत्र और वार्ड में साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी निभायें तथा स्वच्छता अभियान भी चलायें। निगम आयुक्त ने स्वच्छता सर्वे में सकारात्मक फीडबैक देने का आग्रह भी शांति समिति के सदस्यों से किया।
कलेक्टर-एसपी का हुआ अभिनंदन
शांति समिति की बैठक के प्रारंभ में सदस्यों द्वारा तालाबों के सौंदर्यीकरण की दिशा में की गई पहल के लिये जहां कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी का पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया। वहीं एटीएम लूट काण्ड के खुलासे सहित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा का भी पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया।