कलेक्टर टीएल में फिर हुए सख्तः सीएम हेल्पलाइन के नाॅट अटेंडेड पर अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने का आदेश
श्रम अधिकारी बैठक से गायब तो कारण बताओ नोटिस जारी
जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डाॅ इलैयाराजा टी. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश बाथम, शेर सिंह मीणा, सुश्री विमलेश सिंह एवं सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन व लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा कर कहा कि एक-एक प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें। कोई भी प्रकरण बिना अटेंड किये व निराकरण निम्न गुणवत्ता का न हो। समाधान आॅनलाइन व 100 दिन से अधिक के प्रकरणों पर गंभीरता से समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने के साथ कहा कि प्रकरणों को गंभीरता से समझें और संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि सीएम हेल्पलाइन में विभागीय रैकिंग सुधारें। सीएम हेल्पलाइन के जितने भी विभाग के प्रकरण नाॅट अटेंडेड रहे हैं उनके एक-एक दिन का वेतन काटने के साथ नोटिस देने को कहा। इसी प्रकार श्रम पदाधिकारी की बैठक में अनुपस्थिति पर उन्हें भी नोटिस देने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने अंतर्विभागीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन उच्च प्राथमिकता का विषय है अतः गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ घर-घर पेयजल सुनिश्चित कराने की कार्यवाही करें। इसमें विद्युत संबंधी समस्या कहीं नहीं होना चाहिए, इसलिए ईपीएचई व विद्युत विभाग के अधिकारी बैठकर समस्या का समाधान करें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाते समय जो सड़कें खराब हुई हैं उन्हें तत्काल ठीक करें। इसी प्रकार सामाजिक न्याय विभाग से 10 लोगों के राष्ट्रीय परिवार की सहायता के प्रकरण का निराकरण शीघ्र कराने को कहा। कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि लंबित प्रकरण व हेल्पलाईन की शिकायतों का तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करें।