कलेक्टर-जिला प्रबंधक ई-गर्वेंनस का नया नवाचारः प्रत्येक 2 घंटे मतदान का घर बैठे मिलेगा अपटेड, इस लिंक से मतदान की जानकारी ली जा सकती है

https://docs.google.com/spreadsheets/d/1j_l6LQqxBRuGdV2RzOX5iFpLRyQ_zrOxfSZB0HlPNuw/edit?usp=sharing
जबलपुर यशभारत। नगरीय निकायों के निर्वाचन के पहले चरण में शामिल जिले के पांच नगरीय निकायों नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सिहोरा एवं पनागर तथा नगर परिषद बरेला और भेड़ाघाट में मतदान के दिन माॅक पोल प्रारम्भ होने, प्रत्येक 2 घंटे में महिला पुरुष मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की संख्या प्रतिशत, मतदान समाप्ति की घोषणा, दल की रवानगी एवं सामग्री वापसी जैसी रिपोर्ट आनलाइन डैशबोर्ड पर प्रदर्शित किए जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट में की गई।
इस तरह के डैशबोर्ड का जिले में पहला नवाचार प्रयोग है। जब निर्वाचन से सम्बंधित सभी रिपोर्ट आनलाइन रियल टाइम में सभी को उपलब्ध होगी । कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल, लेपटाप या डेस्कटाप पर भी दी गई लिंक के माध्यम से मतदान की रियल टाइम जानकारी प्राप्त कर सकेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डाॅ इलैयाराजा टी की देखरेख में तैयार किए गए इस इलेक्शन डैशबोर्ड के माध्यम से लोगों को जबलपुर सहित पांच नगरीय निकायों नगर पालिका सिहोरा एवं पनागर तथा नगर परिषद बरेला और भेड़ाघाट के मतदान केंद्रों पर हुए मतदान की जानकारी, महिला पुरुष की संख्या एवं प्रतिशत की अपडेट मिलती रहेगी ।
कलेक्टर कलेक्टर डाॅ इलैयाराजा टी के निर्देश पर नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नियुक्त कम्युनिकेशन टीम के प्रभारी जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी एवं उनकी टीम द्वारा चुनाव की लाइव अपडेशन के उद्देश्य से यह लाइव डिस्ट्रिक्ट डैशबोर्ड तैयार किया गया है।
https://docs.google.com/spreadsheets/d/1j_l6LQqxBRuGdV2RzOX5iFpLRyQ_zrOxfSZB0HlPNuw/edit?usp=sharing