कलेक्टर का यातायात सुधार प्लानः 6 माह में सिग्नल तोड़ने वाले लोगों की सूची बनाओ और वसूल करो जुर्माना

जबलपुर, यशभारत। शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने छोटी-छोटी कार्ययोजना बनाई जायेगी और उन पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। इसके साथ ही सप्ताह में एक बार किये गये कार्यों की समीक्षा भी की जायेगी। शुरूआती तौर पर ऐसे क्षेत्रों पर पहले ध्यान दिया जायेगा जहां यातायात का दवाब अधिक है। ये जानकारी आज कलेक्टर डाॅ. इलैयाराजा टी. की अध्यक्षता में शहर की यातायात व्यवस्था पर चर्चा करने आयोजित एक बैठक में दी गई। बैठक में आने वाले दस साल की आवश्यकता को देखते हुए बनाये जा रहे शहर के कांप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान पर भी चर्चा की गई।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में नगर निगम आयुक्त , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय अग्रवाल, स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत, आरटीओ संतोष पाल नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक, जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के सीईओ सचिन विश्वकर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।
कलेक्टर डाॅ. इलैयाराजा टी ने बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए ऐसे क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान दिये जाने की आवश्यकता बताई जहां सड़कों पर अतिक्रमण अथवा अन्य कारणों से आवागमन बाधित हो रहा है इस वजह से नागरिकों को ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में नगर निगम और यातायात पुलिस को यातायात के नियमों का न केवल कड़ाई से पालन कराना होगा बल्कि नियमों के प्रति जन-जागरूकता पैदा करनी होगी तथा उनका पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित भी करना होगा।
कलेक्टर ने बैठक में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जरूरत भी बताई। उन्होंने पिछले छह माह के दौरान चैराहों पर रेडलाईट वायलेशन के दर्ज प्रकरणों पर अर्थदंड की वसूली के निर्देश भी दिये। डाॅ. इलैयाराजा ने आगामी दस साल के लिए बनाये जा रहे शहर के मोबिलिटी प्लान पर चर्चा करते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्लान तैयार कर रही कंसलटेंट कंपनी को अपेक्षित सहयोग करने के निर्देश भी बैठक में दिये।
बैठक में मध्यप्रदेश मेट्रोरेल कार्पोरेशन की ओर से जबलपुर शहर के लिए कांप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान बनाने का कार्य कर रही अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी लिमिटेड की उपाध्यक्ष कनिका कालरा एवं टीम द्वारा पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया। भारत सरकार एवं आंध्रप्रदेश सरकार की उपक्रम की यह कंपनी शहर के मुख्य चैराहों, तिराहों, रोड नेटवर्क, ट्रांसपोर्ट हब, सिटी बस, आॅटो रिक्शा आदि का सर्वे करेगी तथा शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए आने वाले वर्षों में किये जाने वाले कार्यों पर अपने सुझाव देगी।