कलेक्टर का एक्शन- आरटीओ का जुर्मानाः दिव्यांग को बस से उतारा बस आपरेटर पर ठोंका 5 हजार का जुर्माना
जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी पूरी तरह से एक्शन मोड मंे है। एक दिव्यांग को बस से उतारे जाने की शिकायत जब उन तक पहंुची तो उन्होंने आरटीओ को आदेशित करते हुए बस मालिक पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर आरटीओ ने तत्काल बस आॅपरेटर पर 5 हजार का जुर्माना ठोंक दिया। पूरा मामला सिहोरा रोड का है।
कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी को सूचना मिली कि सिहोरा रोड में दिव्यांग अशोक कुमार विश्वकर्मा को बस से उतार दिया गया है। कलेक्टर को बताया गया कि दिव्यांग के पास किराये के पूरे पैसे नहीं थे इसलिए बस आॅपरेटर शालिगराम पाठक ने दिव्यांग को नीचे उतार दिया। इस संबंध में आरटीओ संतोष पाल ने बताया कि परिवहन नियम के तहत दिव्यांग को किसी भी बस में 50 प्रतिशत किराये की छूट है बाबजूद बस चालक ने दिव्यांग को बस से उतार दिया। बस चालक पर 5 हजार का जुर्माना लगाते हुए दोबारा से ऐसी गलती न होने की चेतावनी दी गई है।