कला संबंधी गतिविधियों के लिये शनिवार से सभी को होगा उपलब्ध संस्कृति थियेटर शुल्क जमा कर कराई जा सकेगी बुकिंग
जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा भंवरताल उद्यान के समीप बनाये गये संस्कृति थियेटर को कल शनिवार 2 अप्रैल से कला प्रेमियों, संगठनों एवं संस्थाओं को साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन के लिए न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराया जायेगा।
स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत के मुताबिक नवीनतम तकनीकी आयामों से सुसज्जित संस्कृति थियेटर को शनिवार 2 अप्रैल से कला प्रेमियों एवं संस्थाओं उपयोग के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय शहर में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे शहर के कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन के लिये एक और मंच मिलेगा तथा वे अपनी कला को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा सकेंगे।
स्मार्ट सिटी की सीईओ के अनुसार संस्कृति थियेटर का उपयोग केवल साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं कला संबंधी गतिविधियों के लिये ही उपलब्ध किया जा सकेगा। थियेटर की बुकिंग, शुल्क एवं इसके उपयोग के संबंध में जानकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मानस भवन स्थित कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकेगी।