करोंदा नाला में सड़क हादसा, बाइक चालक की मौके पर मौत
जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना क्षेत्र के करोंदा नाला के पास बीती शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई ट्रांसपोर्ट नगर करौंदा के पास हुए एक हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत शव को पीएम के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना कर दिया । घटना के बाद तक का चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। उक्त घटना के संबंध में पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शी की प्रारंभिक जानकारी मिली है उसके अनुसार मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है मृतक की उम्र 30 साल बताई जा रही है मृतक की बाइक के नंबर के आधार पर जानकारी निकालने पर पता चला है कि उक्त वाहन रानी दुर्गावती वार्ड गढ़ा निवासी विपिन पिता भागचंद जैन के नाम पर रजिस्टर्ड है पुलिस इस आधार पर भी मृतक की शिनाख्त के प्रयास करने में लगी हुई है घटना बीती शाम करीब 7.00 बजे की बताई जा रही है पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है । नागरिकों का कहना है कि करौंदा बाईपास पर बने ट्रांसपोर्ट नगर के ट्रांसपोर्ट मालिकों द्वारा बड़ी संख्या में वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है । जिसके कारण आए दिन यहां पर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है । नागरिकों ने गत शाम हुई घटना को भी इसी के लिए जिम्मेदार ठहराया है साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों की मांग भी की है कि करौंदा बाईपास ट्रांसपोर्ट नगर के ट्रांसपोर्टरों पर सड़क पर वाहन खड़े करने के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।