कमिश्नर डॉ. रावत ने काम में लापरवाही बरतने वाले दमोह जिले के एसडीएम की वेतन वृद्धि रोकने का दिया आदेश
कमिश्नर डॉ. रावत ने काम में लापरवाही बरतने वाले दमोह जिले के एसडीएम की वेतन वृद्धि रोकने का दिया आदेश

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ दमोह जिले के पथरिया में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी निकेत चौरसिया को अनुशासनहीनता, कदाचार, सेवा कर्तव्यों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर संभाग कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है।
संभागायुक्त कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार निकेत चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी पथरिया जिला दमोह द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रकरणों एवं न्यायालयीन प्रकरणों में शासन निर्देशानुसार कार्यवाही संपादित नहीं किये जाने, सर्पदंश के प्रकरण में पुलिस थाने में कायम मर्ग रिपोर्ट, शव परीक्षण रिपोर्ट व मृत्यु के कारण का स्पष्ट लेख नहीं करने, 168 से अधिक रिकार्ड दुरूस्ती के आवेदन बगैर पंजीबद्ध किये न्यायालय तहसीलदार पथरिया को प्रेषित करने व पाँच प्रकरण अपंजीयत पाये जाने के कारण निकेत चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (रा०) पथरिया जिला दमोह को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम-16 के अंतर्गत इस कार्यालय के ज्ञापन क्रमांक 34 / तीन / विभा० जॉच / 2025 सागर, दिनांक 10-01-2025 द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया जाकर प्रस्तुत उत्तर संतोषजनक नहीं होने के कारण श्री निकेत चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (ज्व) पथरिया जिला दमोह को उनके कृत्य के लिए एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की शास्ति अधिरोपित की गई है।