कपड़े, मोबाइल खरीदने के साथ शौक पूरा करने की थी चोरी : चोरी के माल के साथ एक नाबालिग समेत तीन लोग गिरफ्तार,लखनादौन पुलिस की कार्यवाही

सिवनी यश भारत:-जिले की लखनादौन पुलिस ने सूने घर पर चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात, नकद रुपये समेत अन्य सामग्री जब्त की है। पुलिस ने बताया की तीनों ने अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
लखनादौन थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे ने बताया है कि 22 सितंबर को समनापुर गांव निवासी अभिलाष साहू, पुत्र बसंत कुमार साहू ने घर पर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि 19 सितंबर को वह अपने परिवार सहित न उपचार कराने जबलपुर गया था। 22 सितंबर को अपने घर वापस आया तो से देखा घर का सामान बिखरा पड़ा था क और आलमारी का लाकर टूटा खुला एक हुआ था। बैंक पासबुक, चेक बुक, ते आधार कार्ड, सोने चांदी के जेवरांत व दुकान का केश काउंटर चैक किया तो नकदी 40 हजार रुपये कुल कीमती 95 हजार रुपये नहीं थे।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपितः-
पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम गठित, कर संभावित स्थानों की सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। वहीं संदेह के आधार पर समनापुर गांव निवासी विक्की उर्फ ललित, पुत्र वीरेन्द्र यादव 22, कपिल यादव पुत्र कैलाश यादव 25 व एक अन्य नाबालिग बालक से पूछताछ की गई। इसमें तीनों ने चोरी करना स्वीकर किया। उनके कब्जे से चोरी गए नकदी रुपये व जेवरात बरामद किए गए।
अय्याशी में खर्च किये पैसे:-
लखनादौन थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे ने यह भी बताया है कि आरोपितों ने चोरी के रुपये कपड़े और मोबाइल फोन खरीदने के साथ अय्याशी में खर्च किए। विभिन्न स्थानों में घूमने के साथ शराब में भी चोरी के रुपये खर्च कर दिए। उन्होंने बताया है कि तानों ने अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की थी।