देश

कटनी वेटरन्स क्रिकेट टूर्नामेंट में रेड टीम का कब्जा, फाइनल मैच में येलो को एक रन से हराया

कटनी। स्थानीय फोरेस्टर प्लेग्राउंड में आयोजित छटवे कटनी वेटरन्स क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रेड टीम ने येलो टीम को एक रन से हराकर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। रेड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जबावी पारी खेलने उतरी येलो टीम 6 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। इस तरह रेड टीम ने एक रन से फ़ाइनल मुकाबला जीता। मैच के समापन उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में उद्योग पति मनीष गेई, जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश डेविड सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। मेन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भागीरथी कचेर को दिया गया। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार विकास रजक को दिया गया। इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में बहुत ही शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित होते रहना चाहिए। इससे युवाओं को सीखने के लिए मिलता है। कार्यक्रम में संदीप बाजपेयी, राजेश रोहरा, लवलेश मलिक, बल्लू ग्रोवर, हरिशंकर बाजपेयी, विभाष पाटिल, संजय गिरी, रौनक खण्डेलवाल, मृणाल बेनर्जी, जितेंद्र सिंह, अनवर खान सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।Screenshot 20250224 172936 WhatsApp2 Screenshot 20250224 172925 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu