कटनीमध्य प्रदेश

कटनी में शामिल हो पन्ना जिले की रैपुरा एवं शाहनगर तहसील, संभाग आयुक्त के समक्ष कांग्रेस ने रखा प्रस्ताव

उमरिया जिले के राजस्व निरीक्षक मंडल इंदवार, चिल्हारी को भी कटनी में शामिल करने की मांग

कटनी। कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के पालन करने हेतु जबलपुर संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा IAS एवं कलेक्टर श्री दिलीप यादव IAS सीईओ जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत IAS अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते विशेष उपस्थिति में आयोजित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों शाहित जिले के सभी एस डी एम तहसीलदार की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया

सभागार में विशेष रूप से पधारे जबलपुर संभाग आयुक्त अभय वर्मा से कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने अन्य विषय पर चर्चा का आग्रह किया उन्होंने परिसीमन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश में तहसीलों का परिसीमन किया जा रहा है तब संबंध में अपनी बात रखी।

कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने बताया कि कटनी एवं पन्ना एवं उमरिया जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पन्ना जिले की तहसील शाहनगर एवं रैपुरा क्षेत्र के नागरिकों को कटनी शहर नजदीक पड़ता है। इस क्षेत्र के नागरिकों का सारा व्यापार कटनी से होता है इसी प्रकार उमरिया जिले की मानपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल इंदवार, चिल्हारी क्षेत्र के नागरिकों के बच्चों का एजुकेशन व्यापार कटनी जिले की बरही तहसील मुख्यालय नजदीक होने के कारण में होता है। उपरोक्त क्षेत्रों के नागरिकों को प्राकृतिक तौर पर नदी नाले को पार कर जिला एवं स्टेट हाईवे से कटनी मुख्यालय पहुंचना सुलभ है इन क्षेत्रों के नागरिक को कटनी के रेलवे स्टेशन नजदीक पड़ते है इसलिए उक्त क्षेत्र को कटनी जिले में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है इस अवसर पर विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी शहर कार्यकारी अध्यक्ष राजा जगवानी भी उपस्थित रहे।संभाग आयुक्त ने कहा कि आप अपना प्रस्ताव कलेक्टर जिला कटनी सहित मुझे प्रेषित करिए हम उसका जरूर परीक्षण करेंगे और अगर मापदंडों में यह क्षेत्र कटनी जिले में शामिल होंने योग्य होंगे तो उस पर उचित कार्रवाई का शासन को भेजी जाएगी।Screenshot 20241112 222131 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button