कटनी नदी लबालब, गाटर घाट में पुल से एक फुट नीचे बह रहा पानी, आसपास की बस्तियों में बाढ़ का खतरा
कटनी। भारी बारिश के चलते कटनी नदी लबालब हो गई है। कटनी नदी के कटायेघाट एनीकट स्टॉप डेम के ऊपर से पानी बह रहा है। गाटर घाट में भी कटनी नदी अपने पूरे उफान पर है। यहां पुल से फुट नीचे पानी बह रहा है। जिसके चलते पुल से आवागमन पर रोक लगा दी गई है। यहां बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना भी लगा हुआ है। कटनी नदी के मसुरहा घाट, मोहन घाट और गाटर घाट से लगी बस्तियों में भी जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है।