कटनी के मरीज का ऑटो चालक ने उड़ा दिया पर्स : 16 हजार, आधार कार्ड गायब

जबलपुर, यशभारत। कटनी से जबलपुर पत्नी का इलाज कराने आए पति का ऑटो चालक ने मेडिकल जाते समय पर्स गायब कर दिया और मौके से फरार हो गया। जब पीडि़त ने पैसे देने के लिए जेब टटोले, तब तक पर्स और चालक दोनों गायब थे। जिसके बाद पीडि़त पति ने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार चालक को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार नंद किशोर महोबिया 55 वर्ष निवासी लखेरा बडवारा कटनी ने पुलिस को बताया कि अपनी पत्नि को इलाज हेतु सिटी अस्पताल लाया था। जहॉ पत्नि का इलाज चल रहा था। उसे गर्दन मे तकलीफ होने से वह स्वयं का उपचार करवाने सिटी अस्पताल के पास से ऑटो एमपी 20 आर 8667 में बैठकर मेडीकल कॉलेज जा रहा था। इनकम टैक्स चैराहे के पास पहुंचा तभी देखा कि उसके जेब में रखे 16 हजार 500 रूपये, आधारकार्ड की फ ोटोकॉपी गायब थे। उक्त ऑटो के चालक ने उसके जेब में रखे नगदी रूपये चुराए और मौके से फरार हो गया।