कटंगी विद्यासागर वेयर हाउस में पल्लेदार की मौत : धान की बोरियों भरभराकर गिरीं, घटना स्थल में ही तोड़ दिया दम

जबलपुर, यशभारत। कटंगी के पुरानी बेलखाडू में स्थित विद्यासागर वेयर हाउस में पल्लेदारी कर रहे एक मजदूर की धान की बोरियोंं में दबकर दर्दनाक मौत हो गयी। पल्लेदार के साथी ने बताया कि जब वह खाना खाने के लिए वेयर हाउस से बाहर आए, उसी दौरान धान की बोरियां मृतक के ऊपर गिर गयीं। हादसे में घटना स्थल पर ही पल्लेदार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार प्रहलाद कोल 40 वर्ष निवासी ठाकुर की तलैया मंगेला ने सूचना दी कि वह पल्लेदारी करता है वह तथा सोनी कोल, राजेन्द्र कोल, खेलन मरावी, गुड्डू बर्मन , मुंशी कोल एवं अन्य लगभग 8-10 व्यक्ति मुन्नालाल कोल ठेकेदार के अंडर में विद्यासागर वेयर हाउस पुरानी बेलखाडू में तीन चार दिनों से मजदूरी करने के लिये जा रहे थे।
खाना नहीं लाया था मृतक
जानकारी अनुसार प्रहलाद कोल ने बताया कि वह लोग खाना खाने के लिये वेयर हाउस के बाहर आ गये, सोनी कोल खाना नहीं लाया था इसलिये वेयर हाउस के बाहर नहीं आया था। खाना खाने के बाद जब वह वेयर हाउस के अंदर गये तो देखा कि वेयर हाउस के अंदर रखे धान की बोरियां का स्टॉक धसक गया था। बोरियों के नीचे सोनी कोल 48 वर्ष निवासी ठाकुर की तलैया मंगेला दबा हुआ था जिसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।