कटंगी में भीषण सड़क हादसा : बोरिया में आलू से लदे ट्रक ने पैदल जा रही युवती को कुचला, ट्रक के पहियों में फंसकर रोड पर बिखर गया शव
जबलपुर, यशभारत। कटंगी थाना अंतर्गत बोरिया में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां आलू की बोरी से लदे ट्रक ने रोड पर पैदल जा रही युवती को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि, युवती के शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। जिसके बाद सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई । वहीं, सूचना कटंगी थाना में दी गई । जिसके बाद मौके पर स्टाफ के साथ पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। वहीं हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया की बोरिया निवासी अंकिता सेन 22 वर्ष पिता नारायण सेन सामान लेने बाजार गई थी जो लौट कर अपने घर जा रही थी। तभी मेन रोड पर कटंगी से जबलपुर की ओर आलू से लोड ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 3090 ने अंकिता को पीछे से टक्कर मार दी जिससे अंकिता ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने ट्रक चालक को दबोचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।