जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
कटंगी बाईपास में गोलियों की धांय धांय, चांदमारी का चप्टा हुआ घायल, रेत मुरम गिट्टी की रायल्टी का विवाद बना कारण ,
जबलपुर यश भारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत सरेआम दोपहर में रेत गिट्टी के विवाद को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमें की दो युवकों द्वारा एक यु्वक पर तमंचे से गोलियां चला दीं जिसके बाद युवक की हालत गंभीर है ।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी बाईपास में रेत गिट्टी का काम करने वाले मोहित राजपूत और नीरज तिवारी ने अशोक वंशकार नाम के युवक पर रॉयल्टी लेने के विवाद पर गोलियां चला दी, पिछले कई दिनों से उनके बीच तनातनी का माहौल बना हुआ था, मोहित और नीरज रॉयल्टी देने के पक्ष में नहीं थे इसके बाद इन दोनों पक्षों में विवाह गहरा गया और आज दोपहर के वक्त नीरज और मोहित ने अशोक वंशकार पर गोली चला दी ,अशोक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है पुलिस द्वारा मामले को लेकर अभी कुछ भी कहने से अभी इनकार किया गया है।(खबर अभी अपडेट हो रही है)