जबलपुर, यशभारत। अधारताल पुलिस ने आज शनिवार को कुख्यात बदमाश कज्जू उर्फ कदीर को गिरफ्तार कर, सड़क से पैदल ले गई। बदमाश का जुलूस देख लोग रास्ते में ही ठिठग गए। कज्जू पर शहर के अनेक थाने में करीब 22 अपराध दर्ज है।
जानकारी अनुसार कज्जू उर्फ कदीर पिता नसीम खान 50 वर्ष आदर्श नगर कटरा थाना अधारताल का निवासी है और कुख्यात अपराधी है। जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध रुप से स्मैक और हथियार रखने, बलवा,पत्थरबाजी, छेड़छाड़ सहित भू-माफिया बनकर दूसरों की जमीनों पर कब्जा करके अवैध रुप से विक्रय करना जैसे गंभीर प्रवृत्ति के 22 अपराध जिला जबलपुर के घमापुर, ओमती, हनुमानताल, गोहलपुर व अधारताल में दर्ज हैं।
1992 से है सक्रिय
कज्जू कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। जो लगातार अपने साथियों के साथ मिलकर खौफनाक घटनाओं को अंजाम देता था और क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाकर वर्ष 1992 से लेकर आज 2021 तक थाना अधारताल क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय रहकर, अनेक संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा था। जिससे आम जनता हलाकान थी।