कचरे के ढेर हटाकर बनाये गए पक्षियों के आश्रय स्थल
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर की गई मानवीय पहल

जबलपुर। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर नगर निगम द्वारा मानवीय पहल करते हुए पशु पक्षियों के लिए प्राकृतिक आवास का निर्माण कराया गया है। हनुमानताल जैन मंदिर के सामने नगर निगम के द्वारा कचरे के ढेर हटाकर वहां पशु पक्षियों के लिए प्राकृतिक रहवास तैयार कराए गए हैं, पूर्व में इस जगह पर कचरे के ढेर लगे रहते थे पिछले दिनों कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने इस क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए कचरे से भरी जगह को साफ कराते हुए यहां पक्षियों के लिए आश्रय स्थल का निर्माण कराया है। नगर निगम की टीम ने इस कार्य को द्रुतगति से करते हुए पशु पक्षियों के लिए पानी एवं दाना भोजन की व्यवस्था कराई है। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने शहर के सम्माननीय नागरिकों से अपील की है कि वे भी पशु पक्षियों के लिए यथासंभव दाना एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे कि पक्षियों एवं अन्य पशुओं को प्रतिदिन शुद्ध पेयजल एवं खाने की सामग्री उपलब्ध होती रहे। इस संबंध में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर में अधोसंरचना विकास के कार्यों के साथ-साथ आम जनमानस को विभिन्न सेवाएं दी जा रही है परंतु पशु पक्षियों की देखभाल एवं उनके जीवन की चिंता करना भी हम सबका दायित्व है इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर हनुमानताल जैन मंदिर के सामने खाली स्थान पर पशु पक्षियों के लिए प्राकृतिक निवास जैसा माहौल तैयार कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस स्थल पर लंबे समय से आसपास के रहवासियों के द्वारा कचरा फेंका जाता था जिससे यहां कचरे के ढेर लग जाते थे परंतु अब इस स्थल को आकर्षक स्वरूप देकर पशु पक्षियों के लिए प्राकृतिक रहवास के रूप में तैयार कराया गया है।