जबलपुरमध्य प्रदेश
कचरा फेंकने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष : एक-दूसरे को मारे चाकू
काउंटर मामला दर्ज, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल में कचरा फेंकने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जंाच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद मंजूर पिता इमामुद्दीन 34 साल ने बताया कि वह हनुमानताल का निवासी है। दरमियानी रात मोहम्मद अरसाद पिता शेख आजाद 22 साल ने दरमियानी रात उसके घर के पास कचरा फेंक दिया और विरोध करने पर गालीगलौच करने लगे। जब उसने मना किया तो अपने साथियों के साथ किसी नुकीले हथियार से वार कर, घायल कर दिया। तो वहीं मोहम्मद अरसाद ने बताया कि कचरा फेंकने को लेकर विवाद कर, हथियार मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट पर मामला कायम कर, जांच में लिया है।