जबलपुरमध्य प्रदेश

कंटेनर में मवेशियों की हो रही थी तस्करी  : बंडोल पुलिस ने दी दबिश,60 मवेशियों सहित 2 लोग गिरफ्तार

सिवनी यश भारत-जिले के बंडोल थाना अंतर्गत रात्रि के समय मवेशियों की तस्करी करने वाले 2 लोगो को बंडोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 60 मवेशी जप्त किये गए है। बंडोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक में मवेशियों का अवैध परिवहन किया जा रहा है।

 

जिसके बाद थाना स्तर पर टीम।गठित कर दबिश दी गई। और जबलपुर से नागपुर की ओर जा रहे एक लाल रंग के बंद कंटेनर RJ 11GB 7418 को बंडोल बायपास हाईवे पर रोकने का प्रयास किया गया। जहां ट्रक के चालक ने पुलिस को देखकर वाहन सिवनी की ओर तेजी से भगाया। सोनाडोंगरी ग्राम के पास रोङ को जाम करते हुये ट्रक को पकङा लिया गया। जिसकी तलाशी ली जाने पर उसमे 60 मवेशी क्रुरता पूर्वक एक दुसरे से रस्से से बंधे पाये गये। मौके से दो लोग नसीम खान पिता कमरुद्धीन खान उम्र 30 साल निवासी पचानक थाना हथीन जिला

पलवल हरियाणा और फैजल पिता रफीक खान उम्र 22 साल निवासी बरनावा थाना बिनौली जिला बागपत, उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया। जप्त किये गए वाहन ट्रक क्र. RJ 11GB7418 कीमती 1500000 रुपये और 60 नग मवेशी की कीमती 315000 रुपये है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बंडोल राजेश कुमार दुबे, सहायक उप निरीक्षक जसवंतसिंह ठाकुर, अशोक सेन,मायाराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक अमरलाल, आरक्षक नीरज राजपूत, राकेश मार्को, नितेश धुर्वे, सतीश पाल, आतिश राहंगडाले, सैनिक दशाराम भलावी, विकाश शर्मा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button