जबलपुरमध्य प्रदेश
कंचनपुर में कई टुकड़ों में मिली युवक की लाश : नहीं हो सकी शिनाख्त
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के कंचनपुर में आज अलसुबह ट्रेन की पांतों में कई टुकड़ों में बंटा हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अधारताल कंचनपुर में रेल की पांतों में आज सुबह एक शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े होने की सूचना मिली । जिसके बाद घटना स्थल से शव को कब्ज में लेकर शिनाख्तगी के प्रयास जारी है। मृतक युवक की उम्र करीब 40 वर्ष होगी। पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में युवक की फोटो भिजवाकर खिनाख्ती के प्रयास कर रही है। जिसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।