ओमती में 80 हजार की चोरी : सोने के आभूषण सहित नगदी लेकर शातिर चोर फरार
जलबपुर, यशभारत। बड़ी ओमती में शातिर चोरों ने दरबाजे का नट खोलकर सोने के जेवरात और नगदी सहित करीब 80 हजार की चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौकेे से फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि कमल तुलसवानी 38 वर्ष निवासी बड़ी ओमती ने पुलिस को बताया कि सुवह लगभग 5 बजे अनूपपुर से दुकान का काम करके वापस अपने घर आया था सुवह 5 बजे वह एवं उसकी पत्नी एवं बच्चे सो गये थे । सुवह 10 बजे उसका बेटा वंश तुलसवानी ने कहा कि दरवाजा बाहर से लगा हुआ है और आलमारी का सामान बिखरा पड़ा है उसने एवं उसकी पत्नी ने उठकर देखा तो आलमारी के अंदर रखे सोने का मंगलसूत्र, 2 अंगूठी, बच्चे का ब्रेसलेट सोने का, 2 कान की बाली, गद्दे के नीचे से 25 हजार रूपये जो उसके सेठ की दुकान के थे । साथ ही उसका मोबाइल गायब था। चोर ने सभी सामान नगदी सहित कुल लगभग 80 हजार रूपये की चोरी कर फरार हो गया।