जबलपुरमध्य प्रदेश
ओमती में सूने मकान का टूटा ताला : 45 हजार के सोने- चाँदी के गहने ले उड़े चोर

जबलपुर, यशभारत। ओमती के भरतीपुर में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चाँदी के कीमती गहनों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। पीडि़त जब घर पहुंची तो टूटा हुआ ताला देखकर दंग रह गयी। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक टूटा हुआ था, जिसमें रखे गहने गायब थे। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राधा बाई मतेल उम्र 50 वर्ष पति गनेश मतेल ने पुलिस को बताया कि वह भतरीपुर की निवासी है। दरमियानी रात जब वह बाहर गयी थी, तब चोरों ने उसके मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखे हुए जेवरात कीमत कुल पैतालीस हजार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही खंगाल रही है और क्षेत्र के पुराने बदमाश और पूर्व में पकड़े गए चोरों से पूछताछ कर रही है।