
जबलपुर, यशभारत। जमीन खरीद-फरोख्त में जालसाजी करने वालो दो आरोपियों के खिलाफ थाना ओमती में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है।
ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अनूप मिश्रा को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी व उसके साथी क्लेरेट प्रकाश के खिलाफ महेन्द्रन गुजराल पिता स्वर्गीय मेहर सिंह गुजराल निवासी गोरखपुर ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। पीडि़त महेन्द्रन गुजराल ने बताया कि उनकी गुरैयाघाट में जमीन थी। जिसमें ड्यूपलेक् स बनाने का एग्रीमेंंट हुआ था। लेकिन आरोपियों ने उक्त जमीन को किसी अन्य को बेंच कर उसके साथ धोखाधड़ी कर दी। पीडि़त ने बताया कि आरोपियों ने अनेक लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस अपून मिश्रा के फरार साथी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।