ओमती थाना में हंगामा: किश्त नहीं चुकाई तो सीजिंग कर्मचारी कार उठाकर ले जाने लगे
जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब कार मालिक और सी जिंग कर्मचारी अथॉरिटी के साथ थाने पहुंच गए । एक तरफ जहां सीजिंग कर्मचारी पुलिस से कार्य को जप्त करके अपने करके अपने साथ ले जाने की बात कह रहे थे तो तो वहीं दूसरी तरफ स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सी ई 6435 के कार मालिक अपनी कार नहीं ले जाने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे ।
इस संबंध में ओमती थाना के एसआई वीडी द्विवेदी ने बताया कि सीजिंग कर्मचारी अथॉरिटी के साथ स्विफ्ट कार को जप्त करके ले जाने वाले थे क्योंकि कार मालिक ने किश्त नहीं चुकाई थी। पुलिस के अनुसार कार मालिक ने किश्त नहीं चुकाई थी और जूठी कार चोरी की रिपोर्ट थाना में दर्ज करा दी थी। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने कार मालिक से दस्तावेज बुलाए हैं। जब तक कार पुलिस ने ओमती थाने में खड़ी कर दी है।