ओमती के मोहम्मदी गेट से हटाए गए अतिक्रमण : पुलिस बल मौके पर रहा मौजूद

जबलपुर, यशभारत। ओमती के मोहम्मदी गेट के आसपास जमे अतिक्रमणकारियों पर सख्ती बरत रहे प्रशासन ने आज बुधवार को फि र पुलिस बल और नगर-निगम की सहायता से बेजा कब्जे हटा दिए हैं। इस दौरान यहां ओमती थाना प्रभारी शिवेंद्रसिंह बघेल सहित स्टाफ मौजूद रहा।
प्रशासन के मुताबिक यहां रास्ते से सटा कर अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे मार्ग संकरा हो रहा था और अव्यवस्था हो गई। इस दौरान यहां विरोध भी हुआ लेकिन पुलिस-प्रशासन के आगे किसी की नहीं चल सकी। कार्रवाई के चलते ओमती मुख्य मार्ग और नया मोहल्ला से गुजरने वाले ट्रेफिक को प्रशासन ने डायवर्ट भी किया। ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि नये मोहल्ले के रहवासियों को आशंका थी कि कहीं इन अतिक्रमणकारियों से किसी प्रकार की झड़प ना हो जाए। उक्त अतिक्रमणकारी क्षेत्र के नहीं है, बाहर से आकर यहां ठेले-टपरे लगाकर व्यवसाए कर रहे है। जिससे आने-जाने वालों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।