ओएफके फिलिंग एरिया में बाइकों की जोरदार भिडंत : एक गंभीर निजी अस्पताल रवाना, दूसरे का इलाज कर अनुभाग में भेजा

जबलपुर यशभारत। आयुध निर्माणी खमरिया के फिलिंग एरिया में आज सुबह 9 बजे के बाद झाडिय़ों की ओट और अंधे मोड़ के कारण दो बाइकों में जोरदार भिड़त हो गई । जिसमें एक डी बी वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गया।जबकि एक चार्जमेन को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद दोनों को तत्काल निर्माणी अस्पताल के एम आई रूम ले जाया गया । प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल बी वर्कर को तत्काल निजी अस्पताल के लिए रवाना किया। जबकि चार्जमेन जिसे मामूली चोट लगी थी उसे मरहम पट्टी कर ड्यूटी पर वापिस भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह एफ-4में कार्यरत शैलेन्द्र वर्मा अपनी बाइक से डीबी गेट जा रहा था।दूसरी ओर एफ-5में पदस्थ चार्जमेन मोहन चंद्रा एफ-4की ओर आ रहे थे।घटना स्थल के पास अंधा मो? होने से तथा बरसात में बढ़ गई झाडिय़ों की वजह से दोनों एक दूसरे को नहीं देख पाये और जोरदार आवाज के साथ भिड़ंत हो गई।आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग विभाग के चार्जमेन और ए आई एन जी ओ के सचिव अजय यादव दौड़ कर मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की व्यवस्था कर अस्पताल रवाना कर दिया। कर्मचारियों ने इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।उनका कहना है कि पहले समय समय पर झाडिय़ों की कटाई हो जाती थी।लेकिन गर्मी के बाद बरसात में बढ़ गई झाडिय़ों को प्रबंधन ने कटवाने की कोई व्यवस्था नहीं की। आये दिन अंधे मोड़ पर हादसे से तो होते रहते हैं साथ ही जहरीले जीव जन्तुओं की तादाद बढऩे से कर्मचारियों में भय का वातावरण बना रहता है।लेबर यूनियन की ओर से कहा गया है कि प्रबंधन द्वारा नियमित घास कटवाने और रखरखाव के मामले में उदासीनता बरती जा रही है। इसलिए निर्माणी में हादसों के मामले बढ़ रहे हैं।
इनका कहना है….
मौके पर काई होने से बाइक स्लिप हो गई है। कर्मचारी को मामूली चोट लगी है। शेष सामान्य बात है।
दिनेश कुमार
डीजीएम/पी आर ओ
ओएफके जबलपुर