जबलपुरमध्य प्रदेश

ऑपरेशन हर्ष : सायबर सेल ने 50 लाख के गुम हुए मोबाइल लौटाए, लोगों के छलक आए आंसू

जबलपुर, यशभारत। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विधार्थी के मार्ग निर्देशन में ऑपरेशन हर्ष  के तहत जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा पुलिस कंट्रोल रुम में गुमे हुए 333 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग आधा करोड़ रूपये हैं, तलाश कर मोबाईल धारकों को वापस किए गए। इस दौरान गुम हुए मोबाइल पाकर लेागों के आंखों से आंसू निकल आए।

वर्ष 2023 कें प्रथम चरण में एसपी तुषारकांत विधार्थी द्वारा सायबर सेल के द्वारा तलाशे गये 333 गुम मोबाईल आज लोगों को वापस लौटाए गए। इसके अतिरिक्त सायबर फ ्रॉड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में वर्ष 2023 में अब तक लगभग 16,18,509 रूपये आवेदकों को वापस कराये गये है।

5faba18e 9ef5 46ed b529 f2d9bf562223
संस्थानों में जागरुकता कार्यक्रम
इसके साथ ही सायबर सेल टीम जबलपुर द्वारा लगातार सायबर जागरूकता संबंधी आयोजन किये जा रहे है। वर्ष 2023 में अब तक लगभग 8 संस्थानों जिनमें स्कूल, कॉलेज एवं अन्य संस्थान सम्मिलित है, में जाकर सायबर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये गये हैं।
लोगों से की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जाकर सम्बंधित मोबाईल धारक को वापस किया जा सके। श्री विद्यार्थी ने टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button