जबलपुरमध्य प्रदेश
ऑपरेशन हर्ष : सायबर सेल ने 50 लाख के गुम हुए मोबाइल लौटाए, लोगों के छलक आए आंसू
जबलपुर, यशभारत। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विधार्थी के मार्ग निर्देशन में ऑपरेशन हर्ष के तहत जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा पुलिस कंट्रोल रुम में गुमे हुए 333 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग आधा करोड़ रूपये हैं, तलाश कर मोबाईल धारकों को वापस किए गए। इस दौरान गुम हुए मोबाइल पाकर लेागों के आंखों से आंसू निकल आए।
वर्ष 2023 कें प्रथम चरण में एसपी तुषारकांत विधार्थी द्वारा सायबर सेल के द्वारा तलाशे गये 333 गुम मोबाईल आज लोगों को वापस लौटाए गए। इसके अतिरिक्त सायबर फ ्रॉड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में वर्ष 2023 में अब तक लगभग 16,18,509 रूपये आवेदकों को वापस कराये गये है।
संस्थानों में जागरुकता कार्यक्रम
इसके साथ ही सायबर सेल टीम जबलपुर द्वारा लगातार सायबर जागरूकता संबंधी आयोजन किये जा रहे है। वर्ष 2023 में अब तक लगभग 8 संस्थानों जिनमें स्कूल, कॉलेज एवं अन्य संस्थान सम्मिलित है, में जाकर सायबर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये गये हैं।
लोगों से की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जाकर सम्बंधित मोबाईल धारक को वापस किया जा सके। श्री विद्यार्थी ने टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।