कटनीमध्य प्रदेश
ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ की सफलता, 3 आरोपियों से बरामद हुए डेढ़ लाख के जेवरात और मोबाइल

कटनी, यशभारत। आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन और बाहरी क्षेत्र में सघन जांच के दौरान चोरी के तीन आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। इनके पास से लगभग 1 लाख 43 हजार रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। समूचा प्रकरण आरपीएफ ने जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी खिरहनी फाटक क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके नाम सुमित जाटव पिता संतोष जाटव, अनुराग निषाद पिता पुरुषोत्तम निषाद और विकास निषाद पिता दिनेश निषाद बताए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में आईपीएफ कटनी टीआई वीरेंद्र सिंह, ताराचंद सीआईबी, जबलपुर, संदीप सीआईबी जबलपुर, शिवशरण शर्मा, शिवराम शर्मा, सीटी मनीष प्यासी, सीटी राजेश चंद का योगदान रहा।







