सतना। पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवेन्द्र सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक डी.पी. सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलगवां निरीक्षक सुदीप सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत कार्रवाई करते हुए 1.476 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से सफेद रंग की स्विफ्ट कार (क्रमांक MP09CJ7725) भी जब्त की गई है।
घटना दिनांक 11 नवम्बर 2025 को कोलगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इंडस्ट्रियल एरिया सिंधी कैम्प रोड टोस्ट फैक्ट्री के पास शंकर चौधरी नामक व्यक्ति स्विफ्ट कार में अवैध गांजा रखकर बिक्री के लिए खड़ा है।
सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा जिसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शंकर चौधरी उर्फ गिरजा प्रसाद पिता गुरु प्रसाद चौधरी (उम्र 24 वर्ष), निवासी सिंधी कैम्प, वार्ड क्रमांक 19, थाना कोलगवां, जिला सतना बताया।
कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 1.476 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे विधिवत जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(ख) के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
शंकर चौधरी उर्फ गिरजा प्रसाद
पिता – गुरु प्रसाद चौधरी
उम्र – 24 वर्ष
निवासी – सिंधी कैम्प, वार्ड क्रमांक 19, थाना कोलगवां, जिला सतना (म.प्र.)
जप्त मशरुका:
1.476 किलोग्राम गांजा
सफेद रंग की स्विफ्ट कार (MP09CJ7725)
कुल अनुमानित कीमत – ₹8,00,000/-
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।