कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

ऑनलाइन ट्रांजक्शन से डकैतीकांड का खुलासा, जबलपुर से पकड़े गए दो युवक  : पांच युवकों ने मिलकर रॉबर्ट लाइन में दिया वारदात को अंजाम 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। माधवनगर पुलिस ने रॉबर्ट लाइन में हुई सनसनीखेज लूृट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने पहले लूट का अपराध दर्ज किया था, मामला संगीन होने और आरोपियों की संख्या अधिक होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध डकैती की धारा बढ़ाई।

 

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने पत्रकारवार्ता में बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रॉबर्ट लाइन निवासी भरत बानवानी की सुभाष चौक में मोबाइल की दुकान है, जहां वो मोबाइल बेचने व सुधारने का काम करता है। विगत 18-19 अपै्रल की दरम्यानी रात करीब साढ़े 12 बजे चार अज्ञात लडक़े सिविल ड्रेस में घर में घुस आए और बोले कि हम काइम ब्रान्च से है। इसके बाद घर के सभी लोगों को एक कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की और भय दिखाकर मोबाईल खाते से फोन-पे के माध्यम से ऑनलाइन 49 हजार रूपये ट्रांसफर करवाए। इसके अलावा घर पर रखे रिश्तेदार के सेमसंग के दो नग मोबाईल एवं 3 मोबाइल रियलमी कम्पनी के मोबाईल सहित कुल 5 मोबाइल और दो लेपटाप, एचपी कम्पनी का चार्जर और एच पी कम्पनी का स्पीकर सहित अन्य सामान लूट लिया। आरोपियों का विरोध करने पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इस घटना की रिपोर्ट भरत बनवानी द्वारा माधवनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई।

 

पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 394, 450, 419, 342 भादवि के तहत मामला दर्ज किया और पुलिस अधीक्षक को इस वारदात की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी लगते ही मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल ही आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह के नेतृत्व में एसआई दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, एसआई उदयभान मिश्रा सायबर सेल एवं अधीनस्थ स्टाफ की टीम गठित की।

संदेहियों से पूछताछ, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले

एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की। आने-जाने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित की। सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरु किया। तकनीकी सहायता से भरत बनवानी के बताए अनुसार उसके मोबाईल के पे-टीएम से किये गये ऑनलाइन ट्रांजक्शन 49 हजार रुपये की ट्रांसफर हिस्ट्री देखी।

 

दूसरे खाते मे किये गये ट्रान्सफर रकम के खाताधारक की जानकारी एकत्रित की गई। जो जबलपुर शहर का होना पाया गया, जिस पर मुखबिर तंत्रों के माध्यम से पतासाजी कर संबंधित व्यक्ति के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सचिन यादव के द्वारा उसके खाते में 49 हजार रूपए ट्रांसफर कराए गए। जब सचिन यादव की तलाश करते हुए कटनी पुलिस जबलपुर उसके घर पहुंची तो एक लडक़ा पुलिस को देखकर तंग गलियों मे भागने लगा, जिससे पुलिस को संदेह होने पर पुलिस भी उसके पीछे भागी। तंग गलियों में भागते हुए एक व्यक्ति के घर में जा छिपा। जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार कुछ दूरी पर तनवीर खान को पकडऩे उसके ठिकाने पर पहुंची तो वह भी पुलिस को देखकर भागा, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत करते हुए हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों का सुराग पुलिस को लगा। पुलिस ने इस मामले में सूजल उर्फ अंशु बावरिया, नमन उर्फ लक्की श्रीवास्तव, चेतन विश्वकर्मा को पकड़ा, जिनसे अलग-अलग पूछताछ की गई।

कर्ज में होने के कारण बनाया वारदात का प्लान

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने कर्ज में होने के कारण दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया। आरोपियों में से एक तनवीर खान भरत बानवानी के घर एक महीने पहले काम कर चुका है, जिसे घर आने जाने का रास्ता मालूम है, वहां से लैपटाप, मोबाईल और जो भी पैसा मिलेगा, आपस मे बांट लेंगे। तनवीर खान के बताए अनुसार भरत बानवानी के घर की बाउंड्री दीवार कूद कर सचिन यादव, चेतन विश्वकर्मा, सूजल बावरिया, लक्की श्रीवास्तव घर में घुसे और खुद को क्राईम ब्रांच के अधिकारी बताकर भरत के मोबाईल से 49 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिये। भरत व उसके घर के मेहमानो को मारपीट, डरा, धमका कर 5 मोबाईल, दो लैपटाप छुड़ा लिये।

आरोपियों से लूट की सामग्री बरामद

माधवनगर पुलिस ने आरोपियों से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है। जिसमे सेमसंग एस 22 अल्ट्रा मोबाईल दो नग, रियलमी कम्पनी के 3 नग मोबाईल, एचपी कम्पनी के दो लैपटाप, जिनकी कुल कीमत 3 लाख 35 हजार रुपये है। आरोपियों के द्वारा उपयोग किये गये जप्त मोबाईल 2 आईफोन, 2 रियलमी कम्पनी के मोबाईल, 1 विवो कम्पनी का मोबाईल एवं 1 ओप्पो कम्पनी का मोबाईल कीमती लगभग ढाई लाख रुपये एवं नगद 8700 रुपये शामिल है। इस तरह 6 लाख 8 हजार 700 रुपये का मशरुका बरामद किया गया है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

डकैती की वारदात का पर्दाफाश करने में माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह, चौकी प्रभारी निवार उनि दुर्गेश तिवारी, सायबर सेल उपनिरीक्षक उदभान मिश्रा, उपनिरीक्षक विष्णु नारायण जायसवाल, उपनिरीक्षक गणेश विश्वकर्मा, सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुडापे, प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा, भुवनेश्वर बागरी, लालजी यादव, आरक्षक शिव पटेल, रविन्द्र दुबे, अविनाश मिश्रा, अभय यादव, सत्येन्द्र, नीरज दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button