जबलपुरमध्य प्रदेश
ऑटो से ढुल रहे थे जहरीली शराब : पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो आरोपियों को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत रामपुर में वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने ऑटो चालक को रोका तो वह भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर दबोचा गया। आरोपी की तलाशी लेने पर जहरीली शराब मिली, जिसे जब्त करते हुए ऑटो जब्त किया किया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 6247 को ग्रीन सिटी रोड पर रोका गया। लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी फरार होने लगे। दोनों आरोपी ओमप्रकार कोष्ठा पिता देवलदास कोष्ठा निवासी मदर टेरेसा और गणेश उर्फ अन्नू चौधरी पिता छोटेलाल चौधरी निवासी राजीवगांधी नगर को दबोचकर करीब दस लीटर जहरीली शराब बरामद की गई। आरोपी शराब कहां बना रहे थे, कौन सप्लायर है। पुलिस इसका पता लगा रही है।