ऑटो चालक ने की आत्महत्या : परिजनों ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार, कहा- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
चौराहे पर शव रखकर किया चक्काजाम, मच गया हड़कंप
ग्वालियरl शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के गली नंबर 4 में रहने वाले ऑटो चालक कमल कुशवाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।परिवार के लोगों ने उनकी आत्महत्या के लिए पुलिस को जिम्मेवार बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की और लाश को चंद्रबदनी नाका चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। कमल कुशवाह के परिवार के लोगों का आरोप है कि 9 अगस्त को कमल कुशवाह की स्टेशन से ऑटो चोरी हो गई थी। जिसकी उसने रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस पुलिस को जिम्मेदार बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मंकी ने उसे दो दिन बाद आने को कहा था।
इसके बाद 13 अगस्त को कमल कुशवाह को अपनी ऑटो स्टेशन क्षेत्र में खड़ी दिखी। पुलिस कर्मियों के हस्तक्षेप से कमल को उसकी ऑटो भी मिल गई। लेकिन बाद में पुलिस ने फिर उसे सवारी बनाकर उठा लिया और कहा कि यदि वह पचास हजार रुपए नहीं देगा तो उसकी ऑटो को नहीं छोड़ा जाएगा। परिवार के लोगों का कहना है कि गरीब कमल कुशवाह इतनी बड़ी रकम कहां से लाता? आखिरकार पुलिस की प्रताड़ना के चलते उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।उन्होंने किसी तरह परिवार के लोगों को समझाईश के बाद चक्का जाम को खुलवाया। तहसीलदार ने तात्कालिक मदद के तौर पर 10000 रुपए की सहायता राशि कमल कुशवाह के परिवार को दी है ।वहीं पुलिस अधिकारियों ने मृतक कमल कुशवाह के आवेदन को लेकर विस्तृत जांच करने का भरोसा दिया है। परिजनों का आरोप है कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।