ऑटो चालक की आर्थिक तंगी ने ले ली जान : नीम के पेड़ में फांसी लगाकर की खुदकुशी

जबलपुर, यशभारत। रांझी नई बस्ती में देर रात एक ऑटो चालक ने घर के पीछे स्थित नीम के पेड़ में गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। आसपास के लोगों ने देखा तो परिजनों को जानकारी दी। जैसे ही परिजनों ने अपने लाडले को फंदे पर लटका हुआ देखा तो चीख पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड से उताकर, मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार प्रदीप चौधरी पिता स्वर्गीय भीकम चौधरी उम्र 28 साल निवासी रांझी नई बस्ती प्रभात स्कूल के पास ने देर रात घर के पीछे पेड़ में फंदा बनाकर, खुदकुशी कर ली। युवक पेशे से ऑटो चालक था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर, जांच में लिया है। बताया जाता है कि प्रदीप कुछ दिनों से आर्थिक तंगी का शिकार था। जिसके कारण उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस पड़ताल कर रही है, अब पूरी जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।