ऑटो का इंजन साफ करते हुए झुलस गया था चालक

जबलपुर, यशभारत। रांझी ऑटो बस स्टेंड में आग की लपटों से जला ऑटो चालक कुछ देर पहले अपने ऑटों का इंजर मिट्टी तेल से साफ कर रहा था और बाहर निकलते ही उसने जैसे ही सिगरेट पीन के लिए माचिस जलाई, आग ने उसे बुरी तरह पकड़ लिया। इस घटना के बाद तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसका इलाज जारी है।
पुलिस को मोहनलाल हरगोविंद पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल के वार्डब्वाय राजकुमार सेन गढ़ा ने एक लिखित सूचना दी कि चंद्रिका प्रसाद अहिरवार 32 साल निवासी दुर्गा मंदिर रामनगर रांझी को आग से जलने के उपरांत उनके रिश्तेदार जितेन्द्र चौधरी ने अस्पताल में भर्ती किया है।
घायल चंद्रिका प्रसाद अहिरवार के द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष यह बयान दिया गया है कि वह ऑटो चलाता है। वह दोपहर रांझी ऑटो स्टेण्ड पर अपनी आटो के नीचे घुसकर गाड़ी के इंजन को मिट्टी तेल
से साफ कर रहा था, वहीं बाजू में मिटटी के तेल की डिब्बी गिर गई । जिससे मिटटी का तेल उसकी शर्ट में सीने की तरफ भी कुछ मात्रा में लग गया । जिसका उसने ध्यान नहीं दिया । थोडी देर बाद जब वह ऑटो के नीचे से निकल कर सिगरेट पीने के लिए सिगरेट जलाने के लिए माचिस की तीली जलाई तो उसकी शर्ट में आग लग गई तो वह तेजी से मंदिर की तरफ भागा, तब वहॉ खडे लोगो ने उसकी आग बुझाई । मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये उपरोक्त बयान से यह स्पष्ट है कि ऑटो चालक अपने ऑटो पर कार्य करते समय दुर्घटनावश घायल हुआ है। घायल चंद्रिकाप्रसाद अहिरवार का ईलाज जारी है, और उसकी हालत ठीक है।