ऐसे हो रहा मरीज का इलाज : CMHO की टीम ने किया नर्सिंग होम का निरीक्षण, डॉक्टर स्टाफ अनुपस्थित, दिया नोटिस

ग्वालियर l ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाएं संचालित की जा रही हैं इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव, डॉ . दीपाली माथुर डीएचओ -1 , श्री विजय भार्गव डीपीएम की टीम ने आरएचएफपीसी ( रिप्रोडक्टिव सेक्सुअल हेल्थ एंड चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर ) 416 पडित विहार कालोनी गोले का मन्दिर ग्वालियर का निरीक्षण किया ,निरीक्षण में उन्हें पंजीकृत चिकित्सक के रूप में कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं मिला मरीजों को डॉक्टर सुरभि (बीएएमएस) देख रहीं थीं जो कि टीम को देखकर वहां से चलीं गईं, एक मरीज उम्र 19 वर्ष निवासी मालनपुर जो प्रिगनेन्सी जांच हेतु आई थी जिसे डॉक्टर सुरभि ने देखा था जिसे थायराइड की जांच कराने की सलाह दी गई, अस्पताल के रजिस्टर का भी निरीक्षण किया गया जिसमें न तो संस्था की शील पाई गई न ही पंजीकृत था न ही पेज अंकित थे ,एक मरीज यूरिन के ईलाज हेतु आई थी जिसे भी डॉ.सुरभि भदकारिया द्वारा दवाई लिखी गई । एक अन्य उम्र 24 वर्ष रिठोर जिला मुरैना निवासी 5 माह की प्रिग्नेन्सी थी जांच कराने आई थी जिसे अल्ट्रासाउंड लिखा था जिसे भी डॉ.सुरभी ने देखा था,अल्ट्रासाउंड हेतु डॉक्टर खटोर भी मौजूद नहीं थे यह जानकारी मरीज की सास द्वारा दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि उक्त अनियमिताओं के लिए पूर्व में अस्पताल संचालक को नोटिस जारी किया गया था अतः अब उक्त अस्पताल के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।